रायपुर छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या देवी शोध-पीठ तथा डा. माया ठाकुर फाउंडेशन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लघुकथा उत्सव में करनाल के वरिष्ठ साहित्यकार डा. अशोक भाटिया को डा. बालेन्दु शेखर सम्मान प्रदान किया गया। उन्हें 11 हजार रुपए व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। हरियाणा साहित्य अकादमी से बाबू बाबू बालमुकुंद गुप्त सम्मान प्राप्त डा.अशोक भाटिया लघुकथा के रचना और आलोचना क्षेत्रों में निरंतर सक्रिय हैं। उन्हें कोलकाता, हैदराबाद, शिलोंग, पटना, अमृतसर, भोपाल, इंदौर व दिल्ली आदि की संस्थाओं से सम्मानित किया जा चुका है। डा. अशोक भाटिया को यह सम्मान मिलने पर करनाल सहित हरियाणा के जाने-माने साहित्यकारों व कवियों ने खुशी जाहिर की है। यहां उल्लेखनीय है कि साहित्य के क्षेत्र में डा. अशोक भाटिया देशभर के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।इस आयोजन के सूत्रधार व्यंग्यकार डा. महेन्द्र कुमार ठाकुर थे।


Leave a comment